हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला द्वारा हर्बल वाटिका का उद्घाटन व वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधे


उत्तरकाशी हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन में लाखों वनस्पतियों के साथ साथ हर्बल वाटिका भी बनाई गई है जो शोधार्थियों एवं विभिन्न विद्यालयों व कालेजों में छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र है। आज रक्षाबंधन के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने इस हर्बल वाटिका का उद्घाटन कर इसे स्थानीय वनस्पतियों के संरक्षण व जड़ी-बूटी के संग्रह के लिए उपयोगी बताया। 

उन्होंने पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल द्वारा पर्यावरण के लिए किये जा रहे बेहतरीन कार्यों की सराहना की व रक्षाबंधन के मौके पर वनस्पतियों पर रक्षासूत्र बांधकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। श्याम स्मृति वन में विभिन्न वनस्पतियों के साथ साथ इस हर्बल वाटिका में सैकड़ों प्रकार के औषधीय जड़ी बूटियों का खजाना है